चित्तौड़गढ़

अंबामाता शक्तिपीठ में चैत्र नवरात्री पर किए जाएंगे 3 दिवसीय आयोजन

अंबामाता शक्तिपीठ में चैत्र नवरात्री पर किए जाएंगे 3 दिवसीय आयोजन

निम्बाहेड़ा। अंबामाता मंदिर समिति अध्यक्ष चेन सिंह चौहान ने बताया की मातारानी के दरबार में चैत्र नवरात्री में अष्टमी के दिन दोपहर 12:15 बजे पं. राजेश जोशी के सानिध्य में यज्ञ का आयोजन होगा और शाम 7:28 पर पूर्णाहुति होगी,कोरोनाकाल के बाद दो साल के अंतराल के बाद माता रानी के दरबार में अंबामाता सेवा समिति द्वारा भव्य मेले का आयोजन भी इस बार किया जाएगा, जिसकी तैयारियां समिति द्वारा पूर्ण कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि यह मेला चैत्र नवरात्रि का जिले का सबसे बड़ा मेला माना जाता है नवरात्रि में हजारों लोग मातारानी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं अंबामाता मंदिर परिसर में समिति अध्यक्ष के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में यज्ञ एवं मेले की रूपरेखा तैयार की गई।

माता रानी के दरबार में आयोजित 3 दिवसीय मेले का उदघाटन 09 अप्रैल को
9 अप्रैल 2022 शनिवार (अष्टमी) को दिन में यज्ञ और रात में मेले के अंदर आर्केस्ट्रा का आयोजन होगा,
10 तारीख रविवार (नवमी) को रात्रि में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, 11 तारीख सोमवार (दशमी) रात्रि को 8 बजे रावण दहन होगा उसके बाद आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन होगा।

Related Articles

Back to top button