नीमच

अखण्ड सुहाग की कामना को लेकर महिलाओ ने की गणगौर की पूजा , ठाठ से निकाली साही सवारी

Chautha samay@singoli news
सिंगोली :गणगौर पर सुहागन महिलाओ ने अखंड सुहाग व कुँवारी कन्याओं ने सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए व्रत रख कर गणगौर की पूजा की । वही शाम को शाही सवारी निकली गई सिंगोली वार्ड नंबर 13 से गाजे बाजे के साथ सुरु होकर सवारी पुलिसथाना प्रागण के शिव मंदिर पहुची । वहां से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुवे पुनः वार्ड नंबर 13 लेजाया गया । सिंगोली नगर में गणगौर की सवारी निकलने की परंपरा काफी सालो से चली आ रही है।भगवान शिव पार्वती की लकड़ी से बनी प्रतिमाओं का आकर्षक श्रगार करने के बाद सवारी निकाली जाती है ।

Related Articles

Back to top button