अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण समाज की कार्यकारिणी घोषित | The News Day


अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण समाज संगठन मे की मीटिंग नीमच मध्यप्रदेश मे आयोजित की गई जिसमें समाज के वरिष्ठ ओर उर्जावान युवाओ की उपस्थिति मे माहोल बहूत ही खुशनुमा बन गया ।
समाज के संरक्षक महेश चंद्र जी शर्मा ( पुलिस विभाग ) ओर अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद जी शर्मा महिला अध्यक्ष श्रीमती स्नेह लता विजय शर्मा की गरीमा मयी उपस्थित मे समाज की अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण समाज की कार्य कारीणी का विस्तार किया गया ।
जिसमे सह सरंक्षक पद पर मदन लाल जी शर्मा , निवासी सोनीयाना , संयोजक पद पर आचार्य ग्रुप के तेज तर्रार एडमीन श्री सुरेश जी शर्मा , निवासी नीमच , ओर महामंत्री पद पर क्षैत्र के सोम्य व्यक्तित्व के धनी श्री उमाशंकर जी शर्मा सर , निवासी अल्हेड मनासा , महिला उपाध्यक्ष पद पर श्री मति आशा मनोहर शर्मा मालखेडा की नियुक्ति सर्व सहमति से की गई ,
साथ ही नीमच जिला अध्यक्ष के पद पर एक मत से श्री ओमप्रकाश जी शर्मा , निवासी चीताखेडा ओर महिला जिलाध्यक्ष पद पर श्री मति अन्नपूर्णा – कमल जी शर्मा , निवासी नीमच को मनोनीत किया गया ।
नीमच जिला अध्यक्ष पर नियुक्त श्री ओमप्रकाश जी शर्मा जिला उपाध्यक्ष श्री शोभाराम जी आचार्य (दारू नीमच) जिला महामंत्री श्री चंद्रशेखर जी शर्मा (सोनियना) जिला नीमच अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी शर्मा ने आगामी 9 / 1/ 2022 को ही जिला सम्मेलन की घोषणा नीमच मे करके कार्य कारीणी के गठन ओर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की घोषणा कर के समाज सैवा के लिए अपने बुलंद इरादे जाहिर कर दिऐ , जिसका सभी समाज बंधूओ ने करतल ध्वनि से स्वागत किया ।
अगर हालत सामान्य रहे तो समाज का अखिल भारतीय सम्मेलन मंदसौर मे होगा उसकी तारीख भी 26 और 27 मार्च 2020 तय की गई है
संचालन श्री संगठन प्रभारी महेश जी शर्मा ने किया . आभार प्रमोद शर्मा ने व्यक्त किया ।
संगठन प्रभारी श्री महेश जी शर्मा के सहयोग की सभी ने तहेदिल से प्रशंसा की है ।