अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा की जिला कार्यकारिणी का किया विस्तार

प्रतापगढ़। अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा की जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिला प्रवक्ता दिलकुश गायरी कोलवी ने बताया कि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष के संरक्षण में प्रतापगढ़ जिले के सामाजिक उद्देश्य एवं सामाजिक उत्थान शिक्षा एवं राजनीति उत्थान के लिए सामाजिक जागृति हेतु समाज की कार्यकारिणी का विस्तार कर सभी सदस्यों से आशा एवं अपेक्षा कि है कि समाज को आगे ले जाने में अपना संपूर्ण योगदान समाज को समर्पित करेंगे। इसी क्रम में समाज में सक्रिय भूमिका निभाने को जिला स्तर पर सभी सदस्यों को दायित्व स्वरूप पद दिए गए हैं जिनमें अखिल भारतीय मेवाड़ गायरी महासभा प्रतापगढ़ पद पर वरिष्ठ जिला अध्यक्ष: पारसमल गायरी।
संरक्षक: गंगाराम गायरी,शंकर लाल गायरी,देव राम गायरी,नंदलाल लोहारिया, कारु लाल गायरी,राधेश्याम गायरी,मोहनलाल गायरी, राधे श्याम गायरी, मोहन लाल गायरी,गौतम लाल गायरी,दुलीचंद गायरी ।
जिला सयोजक: ईश्वर लाल गायरी, गोवर्धन लाल गायरी,ईश्वर लाल गायरी,पृथ्वीराज गायरी,बाबूलाल गायरी,उदय लाल गायरी,नाथू लाल गायरी, राम गायरी,कारु लाल गायरी।
जिला उपाध्यक्ष: धनराज गायरी,
ईश्वर लाल गायरी,मुकेश गायरी,
मुकेश गायरी,बंटू गायरी,
कंवर लाल गायरी,गोपाल गायरी.
राधेश्याम गायरी, जगदीश गायरी को मनोनीत किया गया। एवं उक्त कार्यकारिणी की समय अवधि 2 वर्ष के लिए गठित की गई है। समाज में आर्थिक सुधार शिक्षा राजनीति समाज उत्थान के क्षेत्र में समाज को उन्नति और प्रगतिशील बनाने के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों से समाज की वरिष्ठ एवं समाज के युवा साथियों को समाज की कार्यकारिणी में 2 वर्ष के लिए नियुक्ति प्रदान की गई है। प्रदेश अध्यक्ष ने आशा और विश्वास है जताया कि आप मेरे कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे और समाज को आगे ले जाने में अपने बहुमूल्य भूमिका निभाने में पूरा सहयोग प्रदान करेंगे एवं गठित कार्यकारिणी में से कोई भी व्यक्ति समाज विरुद्ध कार्य करता हुआ पाया गया तो उसकी नियुक्ति तरंत प्रभाव में रद्द कर दी जाएगी।