राजस्थान
अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष पद पर पारसमल गायरी मनोनीत

प्रतापगढ़। जिले के अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज प्रतापगढ़ की बैठक संपन्न हुई जिसमें समाज के
दिलखुश गायरी कोलवी ने बताया कि रविवार को समाज के वरिष्ठ अध्यक्ष समरथ एवं युवा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गायरी के नेतृत्व में प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष का समाज द्वारा चयन किया गया। मगरोड़ा हनुमान चौराहा पर आयोजित गायरी समाज की बैठक में अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गायरी समाज प्रतापगढ़ द्वारा सर्व समिति से प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष पद पर पारसमल गायरी काजली खेड़ा वाले को मनोनीत किया गया। प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर समाजजन एवं शुभ चिंतकों गायरी का फुल माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया व गायरी को शुभकामनाएं देते हुए समाजजनों ने आसा की गई की आपके नेतृत्व में समाज को आपसे नया मार्गदर्शन मिले समाज और आगे बढ़े।