अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा ने ठेका सफाई कर्मचारियों के बकाया वेतन को लेकर सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा जिलाध्यक्ष वासु कजानी के नेतृत्व में ठेका सफाई कर्मचारियों के बकाया वेतन के सम्बंध में जिला कलेक्टर एवं नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन पेश किया गया । कजानी ने बताया कि ठेका सफाई कर्मचारियों को विगत पांच महीने से वेतन नही मिल रहा है जिससे उनको घर खर्च चलाने काफी असुविधा हो रही है एवं दीपावली का त्यौहार भी नज़दीक है । जससे कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है । कर्मचारियों की शिकायत पर कजानी ने जिला कलेक्ट्रेट एवं नगर परिषद पहुँच कर जिला कलेक्टर एवं नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन पेश किया एवं मांग की है कि सफ़ाई कर्मचारियों का विगत 5 माह का वेतन भुगतान किया जाए एवं समय पर वेतन भुगतान करने के लिए ठेकेदार को पाबन्द किया जाए । जिस पर जिला कलेक्टर ने तुरंत प्रभाव से आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए एवं नगर परिषद आयुक्त ने सात दिवस के अंदर वेतन का भुगतान करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देते समय प्रहलाद चनाल,विनोद हाडे, जितेन्द्र कजानी,विनोद डागर, अभिषेक डागर,कार्तिक खरे,दिनेश,बबली बाई , प्रिया चनाल,बैजंती बाई,शक्कर बाई,संजू बाई,माया बाई,टीना बाई आदि सफ़ाई कर्मचारी उपस्थित थे ।