नीमच
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया स्कूलों की रैली का स्वागत।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर नगर के तिलस्वां चौराहा पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर में स्कूलों की रैली का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कार्यकर्ताओ ने चौराहे पर तिरेंगे की रंगोली बनाई, जो आकर्षण का केंद्र रही। नगर मंत्री स्पर्श लसोड़, नगर उपाध्यक्ष निखिल तिवारी,नगर उपाध्यक्ष शुभम लक्षकार, आशीष शर्मा, रमन सोनी,कॉलेज परिसर मंत्री गोरी ग्वाला, प्रिया शर्मा, खुशी सुथार, निधि राठौर, प्रिया लबाना,लीलाशंकर धाकड़, एवं अन्य कॉलेज के छात्र छात्राओ ने स्वागत किया।