अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन खुराल गढ़ हरियाणा पंजाब भारत

अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन खुराल गढ़ हरियाणा पंजाब भारत
13 फरवरी 2022 को जीवित समाधि सोराम महाराज पीपल वास निर्माणाधीन मंदिर पर संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के जन्मोत्सव की तैयारी मीटिंग रखी गई
जिसकी अध्यक्षता नानू राम मेघवाल उपसरपंच फलोदडा
मुख्यअतिथि शंकर लाल मेघवाल बिलड़ी विशिष्ट अतिथि अमर चंद मेघवाल भेरू लाल मेघवाल फलासिया मोती लाल मेघवाल डाली बाई मेघवाल पुजारी सीताराम मेघवाल मांगीलाल मोहनलाल रामलाल श्यामलाल पीपल वास संयोजक मांगीलाल मेघवाल बिलोट थे।
संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज का जन्मोत्सव भव्य और समारोह पूर्वक 16 फरवरी 2022 बुधवार को चित्तौड़गढ़ किले पर मनाया जा रहा है।
शोभा यात्रा जीवित समाधि सौराम महाराज पीपल वास और धन्ना महाराज धुणी संग्राम पुरा से शोभायात्रा शुरू होकर चित्तौड़गढ़ किले पर पहुंचेगी।
महापुरुषों की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपना अमूल्य कीमती समय सर्व समाज के महानुभावों से आह्वान किया क्योंकि आज हम जो कुछ भी हैं या हमारे पास जो कुछ भी है वह सब हमारे संतो महापुरुषों शहीदों की बदौलत ही है।
अधिक से अधिक संख्या में महापुरुषों की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए अपना अमूल्य और कीमती समय निकालकर शोभायात्रा और सत्संग में अवश्य पधारें।