अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस द्वारा संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में महा अधिवेशन विधानसभा के सामने यूथ हॉस्टल जयपुर में आयोजित

जयपुर। महा सम्मेलन में मुख्य अतिथि टिकाराम जूली केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर और अध्यक्षता राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री किशनलाल जेदिया रहे विशिष्ट अतिथि संगठन के राष्ट्रीय नेता किशन लाहौरा व प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेम घावरी, राजेश कोदली, रामपाल गोरन, रमेश डेंडवाल, सुरेश डांबोडिया,ओर राजस्थान के दूरदराज से आए अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर साहेब की जयंती के उपलक्ष में बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और आए हुए समस्त संगठन के पदाधिकारियों को मंत्री द्वारा शुभकामनाएं दी गई। राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षित बनो,संगठित रहो, संघर्ष करो, कि बात कहीं इसी के साथ राज्य कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जेदिया, द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा बजट में घोषित 30,000 सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र ही करवाए जाने की बात मंत्री से कहीं जिस पर मंत्री टीकाराम जूली द्वारा शीघ्र ही 30,000 हजार सफाई कर्मचारियों भर्ती करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि परंपरागत रूप से सफाई कार्य करने वाले वाल्मीकि समाज को सफाई कर्मचारी की भर्ती में प्राथमिकता मिल सकें यह बात मुख्यमंत्री को अवगत कराऊंगा । राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति वर्ग में आने वाले वाल्मिकी समाज को मिले और अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। विधानसभा के सामने यूथ हॉस्टल में आयोजित प्रदेश स्तरीय अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस व वाल्मीकि समाज के महा अधिवेशन में पधारे टीकाराम जूली, कैबिनेट मंत्री और सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) किशनलाल जैदीया का अखील भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष तरुण दावरे द्वारा स्वागत करते हुए बाबा साहब का मोमेंटो दिया ओर माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश से आए समस्त वाल्मीकि समाज के नेताओं का और संगठन के पदाधिकारियों को सीएम हाउस पर आज शाम को 5 बजे भोजन पर आमंत्रित किया।