अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस जिला शाखा प्रतापगढ़ द्वारा अध्यक्ष तरुण दावरे के नेत्रत्व में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या अंजना पंवार का किया भव्य स्वागत

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस जिला शाखा प्रतापगढ़ द्वारा अध्यक्ष तरुण दावरे के नेत्रत्व में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या अंजना पंवार का किया भव्य स्वागत
आज दिनांक 20/12/2021को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस जिला शाखा प्रतापगढ़ द्वारा जिला अध्यक्ष तरुण दावरे के नेत्रत्व राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या अंजना पंवार का नगर परिषद के बाहर गांधी चौराहे पर समस्त सफाई कर्मचारियों की ओर से ढोल पुष्प वर्षा कर व शाल ओढा कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया स्वागत करने में नगर परिषद जमादार हंसमुख चनाल, मनीष सिंगोलिया, अरनोद से भगवती प्रसाद डागर,संदीप चौहान,अशोक भाटी,रितिक गोसर,उत्तम डिंडोर,शैलेंद्र गोसर, विष्णु सरसिया, विक्की घारू, श्याम वाघेला, सोनू छपरी, मोनू खरे, आशीष दावरे, योगेश दावरे, विजेंद्र कंडारे, सोनू बोयत, विक्रम गोयल, नरेंद्र तेजस्वी संदीप चनाल, अभिषेक चनाल,सिद्धार्थ हंस,दीपक लदौदिया, एवं महिला कर्मचारी जिज्ञासा चनाल, प्रियंका धनंजय आदि कर्मचारी उपस्थित थे।