प्रतापगढ़
अखिल राजस्थान कंप्यूटर महासंघ प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा विधायक रामलाल मीणा को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। अखिल राजस्थान कंप्यूटर महासंघ प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा विधायक रामलाल मीणा को ठेका प्रति को बंद कर सीधा संविदा पर कार्मिक लगाकर एवं कम से कम 20 से ₹25000 रुपए करने की मांग की एवं विधानसभा में इस समस्या को उठाया जाए। ज्ञापन देने में कोषालय कार्यालय के लवेद्र सिंह देवड़ा, रोजगार कार्यालय के कमल सिंह, पशुपालन विभाग से राकेश शर्मा संदीप जनजाति विभाग से मुकेश सुथार भरत शर्मा राजीविका से महेंद्र सिंह जिला परिषद से सचिन राव, पीआरओ से दशरथ लबाना सहित अन्य विभाग से भी सभी ऑपरेटर मौजूद थे।