अग्रवाल समाज स्वरूपगंज के द्वारा वरिष्ठ जन का हुआ सम्मान

सरूपगंज।अग्रवाल समाज सरूपगंज द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में वरिष्ठ लोगों का सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले समाज जन का सम्मान कार्यक्रम किया गया इस मौके पर फूल माला पहनाकर श्रीफल दे कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। मीडिया प्रभारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में वरिष्ठ जनों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया व शरद पूर्णिमा के अवसर पर भोजन प्रसादी भी रखी गई
इस मौके पर मक्खन लाल कन्हैया लाल, माली देवी मक्खन लाल, सीताराम कन्हैयालाल ,नाथूलाल हरिलाल ,रोहित कुमार शांता देवी, नाथूलाल भगवती देवी, मनोहर लाल हंसराज ,वासा वाले रमेश चंद बनवारी लाल, उमरावमल नानक राम ,सुआ देवी पत्नी जगदीश प्रसाद का हुआ बहुमान। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष रामलाल बंसल महामंत्री अशोक कुमार वरिष्ठ जन सम्मान कार्यक्रम के प्रभारी राजेश कुमार सरवन बजरंग लाल सांवरमल रघुवीर प्रसाद गीता देवी ललिता गुप्ता दुर्गा देवी शीला देवी व सदस्य व समाज के गणमान्य लोग रहे मौजूद।