अघोषित बिजली कटौती को लेकर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

प्रतापगढ़। जिले में अनियमित एवं असमय बिजली कटौती के कारण आमजन को हो रही परेशानीयों से निजात दिलाने के लिए गांववासियों एवं ग्रामीणों की मांग पर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ को सौंपा गया ज्ञापन।
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा प्रतापगढ़ राजस्थान ने वर्तमान समय में स्कूलों में बच्चों की नियमित अध्यापन का कार्य चल रहा हैं और आगामी माह में स्कूल एवं प्रतियोगिता परीक्षाएँ आने वाली हैं, बरसात का समय भी चल रहा हैं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों के पास बिजली के अलावा अन्य कोई दूसरा विकल्प नहीं हैं ऐसे समय में बिजली की आवश्यकता रहती हैं। विशेषकर रात्रि में बच्चों को पढ़ने लिये तो बिजली की अति आवश्यकता रहती हैं लेकिन जिले में पिछले कुछ दिनों से अनियमित व असमय बिजली कटौती की जा रही हैं। जिससे गांवों सहित शहरों में बिजली गुल होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं विशेषकर पढ़ने वाले बच्चें परीक्षा पूर्व तैयारी नहीं कर पा रहे हैं जिससे उन्हें भारी मानसिक रूप से नुकसान हो रहा हैं। रात्रि समय में बिजली नहीं आने से आये दिन लूट-पाट, डकेती चोरी जैसी घटनाएँ बढ़ रही हैं बिजली का बन्द रहना इसका मुख्य कारण भी हैं। उपरोक्त स्थितियों और आमजन की परेशानियों को देखते हुए भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने अपने मांगपत्र में निम्न बातों मांगों को पूरा करने को जिला कलेक्टर को ज्ञापन के द्वारा बताया कि पढ़ने वाले बच्चों की बोर्ड व लोकल परीक्षाओं, अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के
होने से रात्रि समय बिजली कटौती बिल्कुल नहीं की जायें। अगर कोयले की कमी से बिजली उत्पादन में कमी आ रही तो बिजली की कटौती दिन में की जाकर इसकी समय सारणी द्वारा कराया जायें। राज्य में जहाँ-जहाँ पवन उर्जा के पंखें लगे हुए हैं जिनकी बिजली सप्लाई बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में की जा रही इन पवन उर्जा से उत्पादन हो रही बिजली से वहाँ के स्थानीय लोगों को बिजली सप्लाई करायी जाएं। माँग पत्र प्रस्तुत कर मांग कि है कि उक्त गंभीर समस्या का स्थाई समाधान कराया जाएं अनियमित एवं असमय बिजली कटौती को बन्द कराकर आमजन को राहत प्रदान करायी जावें। सरकार इस गंभीर समस्या का निवारण नहीं करती है तो बड़े स्तर पर जन आंदोलन किया जाएगा।