अघोषित विद्युत कटौती को लेकर विधायक जीनगर ने जीएसएस पर किया प्रदर्शन

Chautha [email protected] News
कपासन
ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में भट्टो का बामनिया विद्युत सब ग्रिड स्टेशन(जी एस एस) पर ग्रामीणों ने विधायक अर्जुनलाल जीनगर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने सरकार से अघोषित कटौती तुरंत बंद करने कि मांग की। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शंभू लाल जाट ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित कटौती को लेकर परेशान ग्रामीणों ने आज रविवार को भट्टों का बामनियां के जी एस एस पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने राज्य सरकार से अघोषित कटौती बंद कर ग्रामीणों को राहत देने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान शंभूलाल भट्ट देवीलाल भट्ट मंडल अध्यक्ष शंभूलाल जाट मुकेश वैष्णव सोहन भील कैलाश जाट रतन दास वैष्णव राजू गाडरी उदयलाल भट्ट भगवान लाल गाडरी शंकर गाडरी पप्पू जाट कैलाश बुनकर भेरुलाल भील आदि मौजूद रहे।