प्रतापगढ़
अजमेर डिस्कॉम प्रतापगढ़ में वृत स्तरीय समझौता समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया

15.02..2022 को अजमेर डिस्कॉम प्रतापगढ़ में वृत स्तरीय समझौता
समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें संबंधित उपखण्ड कार्यालय के मार्फत 62
प्रकरण प्राप्त हुए जिनका निस्तारण कर संबंधित उपभोक्ताओं को 14.71 लाख रूपये की
राशि का समायोजन कर क्रेडिट करने का निर्णय समिति द्वारा सर्वसहमति से लिया गया। अतः
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि आपको भी विद्युत कनेक्शन के बिलों में
पेंडिंग वी.सी.आर. (सतर्कता जांच प्रतिवेदन)/ऑडिट द्वारा चार्ज की गई राशि
आदि के संबंध में कोई शिकायत हो तो विवादित राशि में से निगम नियमानुसार
निर्धारित राशि एवं समझौता समिति की निर्धारित फीस संबंधित उपखण्ड कार्यालय में
जमा करवा कर वृत स्तरीय समझौता समिति के माध्यम से अपने प्रकरण का निस्तारण करवा कर उक्त
योजना का लाभ उठा सकते हैं।
( एन.एच.मंसुरी )