अजमेर विद्युत वितरण निगम, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए हाई अलर्ट व कंट्रोल रुम के माध्यम से 24 घंटे सेवाएं प्रदान कर रहा है

अजमेर।अजमेर डिस्कॉम ने चक्रवात की पूर्व जानकारी पर बेहतर नियोजन तथा उस पर शानदार क्रियान्वयन करते हुए अपने हर उपखंड में उचित मात्रा में पोल, ट्रांसफार्मर सहित अन्य माल, मैटीरियल समय पर उपलब्ध करवाये। परिणामस्वरूप चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के दौरान क्षतिग्रस्त हुई लाइने, पोल तथा ट्रांसफार्मरो को समयबद्ध तरीके से विद्युत सप्लाई को सुचारू रूप से फिर शुरू किया गया। इस दौरान प्रबंध निदेशक निर्वाण ने समस्त तकनीकी कर्मचारियों के लिए सेफ्टी इक्विपमेंट पहन कर ही कार्य करने हेतु निर्देशित किया। । प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण की अगुवाई में अजमेर डिस्कॉम ने छीजत में कमी, शत प्रतिशत राजस्व वसूली के साथ साथ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के दौरान डिजास्टर मैनेजमेंट मे भी बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहा है।
बिपरजॉय के दौरान डिस्कॉम ने हाई अलर्ट मोड पर काम करते हुए उपभोक्ताओं की 11881 विभिन्न शिकायतों का निराकरण किया। उन्होंने बताया कि तूफान के चलते तेज बरसात एवं हवाओं से अजमेर डिस्कॉम के कुल 3420 पोल व 593 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए। इन्हें भी रिकॉर्ड समय में ठीक कर आपूर्ति सुचारू की गई। डिस्कॉम का फोकस अस्पतालों के साथ साथ अन्य जरूरी संस्थानों पर भी था। कहीं पर भी विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होने दी गई। हम इसमें पूरी तरह सफल रहे। डिस्कॉम क्षेत्र के सभी अस्पतालों एवं अन्य जरूरी संस्थानों पर विद्युत आपूर्ति पूरी तरह सामान्य रही।
निर्वाण ने बताया कि तूफान के कारण आई तेज बरसात एवं हवाओं से अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र में 33 केवी के 48 पोल, 11 केवी के 2178 पोल तथा एलटी के 1194 पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इनके अतिरिक्त 2 पावर ट्रांसफार्मर एवं 591 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए। तूफान का असर डिस्कॉम क्षेत्र के सभी 11 जिलों में रहा। इसमें से 1171 गाँवो की विद्युत आपूर्ति तूफान के बाद तुरंत बहाल कर दी गयी।