अज्ञात कारणों के चलते युवक की हुई मौत,ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर सीमेंट खाली करने आया था युवक
अज्ञात कारणों के चलते युवक की हुई मौत,ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर सीमेंट खाली करने आया था युवक
अर्पित जोशी रिपोर्ट
अरनोद थाना क्षेत्र के लालगढ़ के समीप मोटाकुआ गांव के पास अज्ञात कारणों के चलते एक ट्रैक्टर चालक युवक की मौत हो गई । लालगढ़ सरपंच उदय लाल मीणा ने बताया कि बीती रात्रि लालगढ़ के पास मोटाकुआ गांव के रास्ते में एक ट्रैक्टर चालक युवक रास्ते में पड़ा है सूचना पर सरपंच उदय लाल मीणा मौके पर पहुंचे जंहा मृतक को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची मृतक की शिनाख्त धनराज जटिया पिता बगदीराम जटिया निवासी बड़ी भाटोंडिया बड़ी सादड़ी के रूप में की गई। मृतक को अरनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखा गया तथा परिजनों को सूचना दी गई । परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा ।
बताया जा रहा है ।युवक ट्रेक्टर ट्रॉली में सीमेंट भर कर लाया था जो खाली कर वापस लौट रहा था।
पुलिस ने मौका मुआयना कर प्रथम दृष्टया इसे दुर्घटना का मामला बताया है।