अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसानी का सर्वे करवा कर किसानो को मुआवजा देने की मांग, ब्लाक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन।

Chautha samay@singoli news
सिंगोली- बेमौसम प्रदेश के अनेक जिलों मे हुई बरसात के कारण किसान के खुन पसीना एक कर कमाई फसल हाथ में आकर छिन गयी है। किसानो की पकी पकाई फसले सोयाबीन, मुंगफली, मक्का, उड़द आदी कटकर खेतो मे पड़ी है। और इधर अचानक आई बेमौसम बरसात के हो जाने से खेतो मे पड़ी सभी फसले जल भराव होकर खराब हो गई है। जिससे किसानों कि पीड़ीत एवं दु:खी है धरातल पर सर्वे को देखते हुए राजकुमार अहीर के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस सिगोली ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करते हुए एक ज्ञापन तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी को देकर कहा की किसानो की तैयार फसलो पर अचानक बरसी इस आफत की बरसात से भारी नुकसान हुआ है और किसान फिर बर्बाद होने की स्थिती मे आ गया है। ऐसी दशा मे सरकार तुरंत सिंगोली जावद तहसील मे आफत की बरसात के कारण किसानो की फसलो मे नुकसान हुआ है उसका सर्वे करवा करके किसानो को मुआवजा प्रदान किया जाए।
आफत की इस घडी मे किसानो कि फसलो का बीमा करा आपदा के समय मे शीघ्र सर्वे करवा कर मुआवजा देने की कार्यबाही सुनिश्चत करे
क्षैत्र के किसानों को राहत प्रदान करने के लिए राजकुमार अहीर ने कलेक्टर व एसडीएम से फोन पर चर्चा कर किसानों की पीड़ा बता मुआवजा दिलाने की मांग की
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जमील मेव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शर्मा (एडवोकेट),वार्ड 9 पार्षद राजेश भण्डारी, मदन लाल विश्नोई,अरविंद विश्नोई, संजय महेता,पत्रकार अतुल मेहर,अशोक विश्नोई,खाजू भाई आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे