अनुपपुरा से कर्मा खेड़ा सम्पर्क सड़क (जाखम बांध) तक डामरीकरण के अभाव में आदिवासी

प्रतापगढ़। आदिवासी जिला ट्राईबल एरिया होने से दूर दराज से आदिवासियों के आने जाने वाले कई रास्ते/सम्पर्क सड़कें आज भी परम्परागत रूप से कच्ची पगडंडी के रूप में ही है। कई कच्ची पगडंडीया पक्की भी बन चुकी है जहां के जन जीवन में जागरूकता है वहां पर ज्यादातर पक्की सड़कें पट्टी पठार देखने को मिलते हैं। लेकिन जहां आबादी कम है एवं ग्राम वासियों में जागरूकता नहीं है वहां पर ज्यादातर कच्ची सड़कें देखने को मिलती हैं जो पहले कभी कई सालों पहले बनी थी अब उन कच्ची पक्की सड़कों को इंतजार है कि उनका नवीनीकरण किया जाए इसी क्रम में आज
वनाधिकार समिति ग्राम कर्मा खेड़ा के ग्रामवासीयों द्वारा खस्ताहाल सड़क को लेकर जिला कलेक्टर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में बताया गया कि संपर्क सड़क धरियावद से जाखम बांध कर्मा खेड़ा तक की सड़क काफी समय पूर्व बनी हुई है। जिसकी वर्तमान स्थिति दयनीय एवं खराब हो चुकी है जिससे गांव के आमजन को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वर्तमान में संपर्क सड़क से ग्राम अनोपपुरा तक डामरीकरण हो चुका है। लेकिन ग्राम अनोपपुरा से कर्मा खेड़ा तक अधीनस्थ कांट्रेक्टर वनाधिकार में होने की वजह से सड़क का निर्माण नहीं होना बताया गया है। लेकिन यह सड़क कम से कम 50 वर्ष पुरानी बनी हुई है ऐसे में डामरीकरण ना होने के कारण सड़क कि स्थिति बहुत ही दयनीय एवं खराब हो चुकी है। जिला कलेक्टर को गांववासियों ने उक्त समस्या के बारे में बताया गया है एवं अनूरोध किया है कि आवागमन के लिए सड़क कि समस्या से निराकरण कर ग्राम वासियोंको राहत प्रदान की जाए।
ज्ञापन देने में ग्रामवासी वजेराम, नाथू मणिलाल,रावजी, नागूलाल,कालूराम, मदन लाल भील आदिवासी केशव मईड़ा,बाबूलाल बंशीलाल नानूराम,नानूराम,विजय , जगदीश, चुन्नीलाल, समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।