अनुसूचित क्षेत्र में जमीन बचाओ/आरक्षण बचाओ मंडल स्तरीय चिंतन शिविर की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक संपन्न

प्रतापगढ़।अनुसूचित क्षेत्र में जमीन बचाओ/आरक्षण बचाओ मंडल स्तरीय चिंतन शिविर की पूर्व तैयारी को लेकर आदिवासी परिवार रूपा बावसी मंडल सुहागपुरा की बैठक बिरसा मुंडा चौराहा गामदा में संपन्न हुई।
आगामी 30 अप्रैल 2023 वार रविवार को आयोजित होने वाले मंडल स्तरीय चिंतन शिविर की आवश्यक भौतिक सुविधाओं को जिम्मेदारियों को सौंपा गया। साथ ही चिंतन शिविर के वक्तव्य के मुख्य बिंदु गांव की खाली पड़ी जमीन,वन विभाग जमीन, समता बनाम आंध्रप्रदेश 1997 का फैसला अतिशीघ्र धरातल पर केसे लागू हो?, आर्टिकल 244 1 की मूल भावना के अनुरूप आरक्षण व्यव्स्था अतिशीघ्र केसे लागू हो?, मंडल क्षेत्र में व्याप्त सामाजिक कुरीतियां किस तरह दूर की जाए, शैक्षिक एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में मजबूती किस तरह आए, सूदखोरी, ब्याजमाफियाओ से केसे बचा जाए, आदिवासी संस्कृति का विशेष महत्व, वर्तमान राजनीति का समुदाय पर दुष्प्रभाव आदि पर वक्तव्य रखे जाए पर सहमति बनी। पूर्व तैयारी बैठक में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के ब्लॉक संयोजक दुर्गेश हरर्मोर,रूपा बावसी मंडल संयोजक रूपलाल बड़,रमेश डामोर, भील प्रदेश युवा मोर्चा से शंकर कलासुवा,भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा से जीतू बड, गणेश हरमोर, प्रकाश हर्मोर, वीरचंद , दीतोबा, मोतीबा, नारण , फुलिया, जीवन डिंडोर, हरी प्रकाश बुज, कमजी एवम अन्य ग्रामीण आदिवासी समुदाय के सगाजन के साथ रामलाल निनामा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा, दिनेश गणावा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भील प्रदेश युवा मोर्चा उपस्थित रहे।