प्रतापगढ़

अनुसूचित क्षेत्र में जमीन बचाओ आरक्षण बचाओ का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय चिंतन शिविर सम्पन्न

प्रतापगढ़। ग्राम पंचायत खोरिया के ब्लॉक धमोतर में आदिवासी परिवार का एक दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य फौजी ने बताया कि आदिवासी समुदाय के रावत गमेती प्रबुद्ध जन एवं युवा भाई बहनों के सानिध्य में खेल मैदान ग्राम पंचायत खोरिया ब्लाक धमोतर जिला प्रतापगढ़ में यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल रहा।
आदिवासी परिवार के इस चिंतन शिविर में मुख्य वक्ता की भूमिका में रहे भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल निनामा ने उपस्थित जन समुदाय को कहा कि अंग्रेजी शराब छोड़ दो अपने आप जमी नहीं बच जाएगी अनुसूचित क्षेत्र में नगरी निकाय अवैध हैं फिर भी सरकारें जबरदस्ती नगरपालिका गठन करने का कार्य कर रही है ।
आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित साथी वक्ताओं ने मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की.
1सुप्रीम कोर्ट द्वारा समता बनाम आंध्र प्रदेश 1997 के प्रावधान धरातल पर किस तरह लागू करवाए जाएं।
2. आर्टिकल 244 (1)की मूल भावना के अनुरूप आरक्षण व्यवस्था धरातल पर किस तरह लागू करवाया जाए।
3. गांव की खाली पड़ी जमीन वन विभाग में दर्शाई गई जमीन का मालिक कौन है ग्राम सभा द्वारा किस तरह से कब्जे में लिया जाए तथा ग्राम सभा का पूरी तरह से कैसे हक रहे।
4 आदिवासी बोली, भाषा, संस्कृति, रीति रिवाज ,जल ,जंगल ,जमीन एवं संवैधानिक अधिकारों का संरक्षण किस तरह किया जाए।
5. अनुसूचित क्षेत्र की मूलभूत बुनियादी सुख-सुविधाओं को किस तरह प्राप्त किया जाए अंग्रेजी शराब डीजे रात्रि मेला आयोजन धूम्रपान सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनावश्यक खर्चा आदि समुदाय में पनपती कुर्तियों के दुष्परिणामों पर किस तरह रोक लगाई जाए।
6 ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक स्थिति में किस तरह सुधार किया जाए एवं लोगों को स्वरोजगार के तरफ की तरह जोड़ा जाए।
7 गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं रोजगार उन्मुख की शिक्षा किस तरह प्राप्त किया जाए एवं समाज में तकनीकी ज्ञान कैसे प्राप्त करें।
8 युवाओं के सरकारी नौकरी के अलावा स्व- रोजगार व्यवसाय के लिए किस तरह प्रेरित किया जाए।
9. अनुसूचित क्षेत्र के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण केंद्र अनुसूचित क्षेत्र में ही दिया जाए साथ ही विभिन्न भर्तियों के परीक्षा सेंटर भी अनुसूचित क्षेत्रों में ही दिए
जाने की मांग को किस प्रकार बुलंद किया जाए आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। रमेश मईडा ,शानू हाडा, बालू भील, पवन निनामा , जीवन निनामा, राजकुमार चित्तौड़िया सरपंच, थावरचंद डामोर ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन ओमप्रकाश निनामा ने किया आभार व्यक्त मदन मीणा सरपंच ग्राम पंचायत खोरिया ने किया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button