प्रतापगढ़
अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष 27 को प्रतापगढ़ में करेंगे जनसुनवाई

अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष 27 को प्रतापगढ़ में करेंगे जनसुनवाई
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा 27 मई को प्रतापगढ़ प्रवास पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने बताया कि आयोग के अध्यक्ष बैरवा 27 मई, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे प्रतापगढ़ पहुचेंगे। वे प्रातः 11.15 बजे सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति के उत्थान एवं अधिकारों हेतु जिले में कार्यरत सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात 12 बजे मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। वे इसी दिन दोपहर एक बजे से पीपलखूंट-घाटोल के लिए प्रस्थान करेंगे। वे इसके पष्चात 3.15 बजे सड़क मार्ग से बांसवाड़ा प्रस्थान कर जाएंगे।