प्रतापगढ़

अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष ने ली अधिकारियों की बैठक

प्रतापगढ़ ।अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग की के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) डॉ. शंकर यादव ने सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से अनुजा निगम की योजना, इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना व शैक्षिक योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की जानकारी ली। अध्यक्ष डाॅ. यादव ने अधिकारियों से जिले में अनुसूचित जाति व सफाई कर्मियों की समस्याओं के बारे में चर्चा कर सुझाव मांगे। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को व्यापक स्तर पर जागरूकता शिविर लगाने के निर्देश दिए जिससे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के सतत प्रयास कर रही है। बजट 2021-22 में भी हर वर्ग के कल्याण के प्रयास किए गए है।

उन्होंने अधिकारियों को इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक लांभान्वित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे राज्य के सभी जिलो में दौरा कर वहां की स्थानीय आवश्यकताओं को समझने का प्रयास कर रहे हैं जिससे वहां की स्थानीय समस्याओं के अनुसार वहां विकास कार्य हो सके। उन्होंने जिले के अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के विकास के उद्देश्य से जिले के अधिकारियों से सुझाव भी मांगे।

उन्होंने प्रतापगढ़ जिले में घरेलु एवं कुटिर उद्योगों में कार्यरत महिलाओं के लिए अचार, लहसुन व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया की प्रतापगढ़ में उनके दौरे का उद्देश्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा व माॅनिटरिंग करना है। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में भी सभी लोगों के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना की गई है। उन्होंने बताया कि आयोग हर जिले में जागरुकता शिविर लगवाकर समावेशी विकास के लिए प्रयास कर रहा है।

राजस्थान माॅडल स्टेट के रूप में सामने आया है

डॉ. यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में विगत चार वर्षो में कोरोना के चुनौती भरे दौर के बावजूद प्रदेष भर में की गई चिकित्सा व्यवस्थाओं के समुचित प्रबंधन, सरकार के ‘कोई भूखा ना सोए‘ के संकल्प से इंदिरा गांधी रसोई योजना जैसे प्रभावी कदमों की देष-विदेष में सराहना की गई। साथ ही राजस्थान में लागू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना भी गरीबो को स्वास्थ्य संबंल प्रदान करने की दिषा में क्रांतिकारी पहल है।

महिला के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के प्रयास

उन्होंने प्रतापगढ़ में योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए कहा कि आज महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के कारण गरीब व्यक्ति भी अंग्रेजी शिक्षा का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए स्थानीय स्तर पर घरेलू व लघु उद्योगों के लिए बाजार उपलब्ध करवाकर आर्थिक सुदृढ़ीकरण के प्रयास किए जाएंगे। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक डाॅ. टीआर आमेटा, बैंक आॅफ बड़ौदा के जिलाए अग्रणी प्रबंधक सुनील मोर्य, अनुजा निगम व नगर परिषद के अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा समाज सेवी कमलसिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button