प्रतापगढ़
अनोपपुरा मे कियें गए स्वेटर वितरण

प्रतापगढ़।आरोही सेवा संस्थान के तत्वाधान मे अभावग्रस्त क्षेत्र अनोपपुरा ओर करमा जाखम में जरूरत मंद विधार्थीओ को स्वेटर वितरण किये गए!
इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्र लबाना टांडा ने बताया कि संस्थान द्वारा पिछले चार सालो से लगातार सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में संस्था के तत्वधान मे जरुरतमंदों ओर असहायों को स्वेटर एवं कम्बल किये जा रहे हैं।इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित आरोही सेवा संस्थान कोषाध्यक्ष पवन सिंह ,राया मीणा, रुपलाल मीणा, कंवरलाल मीणा, अम्बालाल मीणा, देवीलाल मीणा, भगा मीणा सहित ग्रामवासी व बालक बालिकाऐ उपस्थित थे!