प्रतापगढ़
अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कोटड़ी में निकाली रैली

प्रतापगढ़। जिले के अरनोद ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोटड़ी में ग्राम साथिन संगीता आचार्य, आंगनबाड़ी कार्यकता गुणबाला जैन, संगीता शर्मा,आशा सहयोगिनी विधा शर्मा, बुलबुल टेलर, सुरक्षा सखी बिनु कंवर,पोषण चैम्पियन प्रीतिका चौहान, स्वास्थ्यकर्मी निर्मला आचार्य, आंगनबाड़ी सहायक ममता आचार्य, अयोध्या सेन ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किशोरी बालिकाओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा बोल कर गांव में एकताबद्ध रैली निकाली।
इस अवसर पर बालिकाओं का आत्म रंक्षा प्रशिक्षण के गुर सिखाते हुये स्वयं की रक्षा कैसे की जाये इस पर चर्चा हुई। बाल विवाह पर सामान्य जानकारी देते हुए अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। बालिकाओं व महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। एक नारी पढ़ेगी,सात पीढ़ी तरेगी का नारा लगाया।