चित्तौड़गढ़

अपनी सुरक्षा अपने हाथ कार्यक्रम का आगाज

अपनी सुरक्षा अपने हाथ कार्यक्रम का आगाज

निंबाहेड़ा मानव अधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा चलाए जा रहे अपनी सुरक्षा अपने हाथ कार्यक्रम का आगाज नूरमहल स्कूल कल्याण चौक पर हुआ!
कार्यक्रम का आगाज उप सहायक निरीक्षक सूरज कुमार के मुख्य आथित्य मैं किया गया… संगठन के जिला अध्यक्ष शिल्पा जैन ने बताया कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ कार्यक्रम में 1 महीने तक बच्चियों एवं महिलाओं को अलग- अलग (नीमच, चित्तौड़, निंबाहेड़ा) कोच द्वारा आत्मरक्षा के गुर एवं शंभू लाल द्वारा रोजाना शस्त्र प्रशिक्षण दिया जाएगा.. इसी के दौरान आज की क्लास कोच हर्ष वैष्णव द्वारा ली गई…. इसी के साथ रोजाना बच्चों को न्यूट्रिशन डाइट भी दिया जाएगा… अभी भी प्रतिभागी इसमें जुड़कर इस शिविर का लाभ ले सकते हैं.. उपरोक्त कार्यक्रम में समाजसेवी यूएस शर्मा, अध्यापिका नीलम प्रजापत, संगठन के मनीषा मोदी, अलका मोदी, रेखा पारक नेहा जैन ,अंजू बाबेल ,रत्ना चूगवानी ,दिव्या बहरानी, दिव्या सिंघवी, वर्षा चपलोत, सुमन चचानी ,पायल चोपड़ा कॉन्स्टेबल कालू लाल एवं दीपक जैन के साथ कई प्रतिभागी उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button