अपोलों टायर कंपनी द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत स्कूल स्टूडेंट को डायरी,पैन वितरित किए

Chautha [email protected] news
सिंगोली । अपोलो टायर कंपनी के द्वारा डिवाइन पब्लिक स्कूल सिंगोली में सामाजिक सरोकार के तहत बच्चों को पैन और डायरी वितरित की गई और आर यू हैड ऋषिकेश जी गौतम ने बताया कि कंपनी के द्वारा पूरे भारतवर्ष में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिससे बच्चों में स्पोर्ट्स के प्रति और अन्य विषयों के प्रति बच्चों की जागरूकता बड़े और आगे भी कंपनी के द्वारा ऐसे सोशल वर्क के कार्यक्रम किए जाते रहेंगे और बच्चों का नैसर्गिक विकास हो सके और कंपनी के द्वारा स्पोर्ट्स की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए स्पोर्ट्स किट भी आगे वितरित किए जाएंगे।
Happy new year शायरी, हिंदी शायरी, लव शायरी
सीखने की क्षमता को लेकर आज 12 नवंबर को, मध्यप्रदेश के शासकीय व निजी विद्यालयों में आयोजित होगा NAS exam 2021(natinol achivment sarve)
खुशखबरी: Next Installment इस दिन आएगी PM Kisan Yojana की 10वीं किस्त, सरकार ने जारी की तारीख
जिससे प्रतिभावान छात्र और छात्राओं को निकाला जा सके और उनका भविष्य अच्छा कर सकें कंपनी की तरफ से आरवीयू हेड भोपाल ऋषिकेश जी गौतम एफ यू हैड नीमच राजेश सिंह जी सर्विस इंजीनियर अमरजीत जी और नयन जी बट मौजूद रहे साथ में कंपनी के तहसील डीलर सिंगोली सुनील टायर के सुनील जैन और विद्यालय के प्राचार्य महोदय निर्मल जी मेहता विद्यालय का स्टाफ और बच्चे मौजूद रहे आभार विद्यालय के प्राचार्य महोदय निर्मल जी मेहता ने माना प्राचार्य महोदय ने कहा कि यह कंपनी की अच्छी सोच है कंपनी पूरे भारतवर्ष के अलावा भी बाहर विदेशों में भी टायर का काम कर रही है ओड़िया पहली कंपनी है जो सोशल वर्कर में इतना इंटरेस्ट ले रही है