अफीम पट्टा, शासकीय योजना, संतरे की खेती पर लोन और आवास योजना का लाभ दिलाने का वादा करके लाखों रुपए ठगे | The News Day

अफीम पट्टा, शासकीय योजना, संतरे की खेती पर लोन और आवास योजना का लाभ दिलाने का वादा करके पीपलोन निवासी युवक वे किसानों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की। जिसकी शिकायत को लेकर मंगलवार को पीड़ित किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
अफिम पट्टा दिलाने के नाम पर ऐंठे रुपए
किसानों ने कलेक्टर से आरोपी से रुपए दिलाने और कार्रवाई करने की मांग की। आसाराम पिता कुकाजी ने भी आवेदन में नरेंद्र दास के खिलाफ आवेदन दिया। जिसमें उसने बताया कि आरोपी ने कहा कि मेरी नारकोटिक्स में अच्छी पहचान है, मैं तुम्हें अफीम का पट्टा दिलवा दूंगा और 2 लाख रुपए ऐंठ लिए।
ज्ञापन में किसानों ने इस मामले में पप्पू बैरागी का एक वीडियो भी अधिकारियों को दिया है। जिसमें पप्पू धोखाधड़ी के रुपए गिनते हुए दिखाई दे रहा है।
संतरे के पौधे दिलाने के नाम पर एक लाख की धोखाधड़ी
सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलोन निवासी नरेंद्र दास उर्फ पप्पू पिता भोनिदास बैरागी ने मोहन लाल पिता राम लाल पाटीदार से संतरे के पौधों के लिए 11 लाख का लोन दिलाने के नाम पर 1 लाख की ठगी की।
अफीम का पट्टा, शासकीय योजना, संतरे की खेती पर लोन और आवास योजना का लाभ दिलाने का वादा करके लाखों रुपए ठगे
अन्य खबर: घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी
नीमच।आमतौर पर मकर संक्रांति के बाद शीत ऋतु ढलान पर हुआ करती थी, लेकिन संक्रांति बीते 3 दिन हो गए हैं। ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। नीमच अंचल में कड़ाके की ठंड बदस्तूर जारी है। मंगलवार की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। कोहरे के कारण चालकों को अपने वाहन सुबह 9 बजे भी हेड लाइट जलाकर चलाने पड़ रहे थे।
इधर खुली छत के नीचे रात बिताने वाले मजदूरों पर तो ठंड सितम ही ढा रही है। ऐसे में अलाव के सहारे मजदूर अपने परिवारों को ठंड से बचाने का जतन करते देखे गए। बाजार भी इन दिनों सामान्य की तुलना में देरी से खुल रहे हैं।
बहरहाल नीमच अंचल में शीत के प्रकोप के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह का घना कोहरा, हेड लाइट जलाकर निकलते वाहन, चौराहे पर सन्नाटा, अलाव जलाकर बैठे मजदूर परिवार, ठंड इतनी कि राहगीर भी कमबल ओढ़े देखे गए।
अफीम का पट्टा, शासकीय योजना, संतरे की खेती पर लोन और आवास योजना का लाभ दिलाने का वादा करके लाखों रुपए ठगे