प्रतापगढ़
अभिभाषको का धरना जारी, बिल पेश हुआ परंतु कई धाराएं विरोधाभासी है: बलवंत बंजारा

प्रतापगढ़। अधिवक्ता संरक्षण बिल को लेकर राज्य भर में चल रहे आंदोलन के तहत अभिभाषक संघ प्रतापगढ़ द्वारा आज भी धरना जारी रहा ।
जबकि राजस्थान विधानसभा में मंत्री शांति धारीवाल द्वारा प्रोटेक्शन बिल पेश किया जा चुका है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अध्यक्ष बलवंत बंजारा ने बताया कि प्रस्तुत बिल में कई खामियां हैं और इन खामियों का निराकरण 21 तारीख तक होने की संभावना है। सरकार तुरंत प्रस्तुत बिल में बारसंघ द्वारा बताई गई खामियों का निस्तारण कर संशोधित बिल पास करावे, इस मांग को लेकर आगामी 21मार्च तक अधिवक्ताओं का धरना जारी रहेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश पुरोहित के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन जारी रहा, अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अभिभाषकों की मांग को जायज ठहराते हुए प्रस्तुत बिल में उचित संशोधन की मांग की गई।