अमर ग्रामीण जैविक महिला एब युवा समाज सेवा संस्था द्वारा 251 पैकेट लंपी रोग दवा वितरित

प्रतापगढ़। ग्राम पंचायत झासड़ी मे सरपंच शिवकन्या देवीलाल मीणा की अध्यक्षता में लंपी वायरस से बचाव जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर अमर ग्रामीण जैविक महिला एब युवा समाज सेवा संस्था ने 251 पैकेट लंपी रोग की दवा वितरित की गई एवं लंपी रोग के बचाव के बारे में बताया गया। लंपी रोग के बारे में जानकारी और आयुर्विदेक दवा के उपयोग के बारे में चर्चा की गई। पशु चिकित्सक योगेश सेन के द्वारा सभी गो पालको को इस बीमारी के बचाव की जानकारी और बचाव के उपाय बताए। कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लॉक प्रवक्ता एवं गोरक्षक टीम के सदस्य अजीत टांक, जिला सचिव अशोक कुमावत,होकम सिंह , अरविंद सिंह, राधेश्याम कुमावत,राजपाल सिंह,अजित सिंह,अजय पाल सिंह कृषि पर्यवेक्षक व सभी ग्राम पंचायत वासियों ने भाग लिया। संस्था की और से निर्देशक अमर सिंह, मधु मीणा डाक्टर गोतम मीणा ,दौलत राम ,कैलाश बाली बाई सभी ने अपने विचार रखे और कांग्रेस बलॉक प्रवक्ता एवम गोरक्षकटीम सदस्य अजीत टाक के द्वारा रोगप्रतिरोधक दवाई के बारे में विस्तार से चर्चा की व आयुर्वेदिक तरीके से उपचार के बारे में बताया गया। जिससे कि मात्र 3 दिन में ही लंपि वायरस जनित पशुओ पर नियंत्रण के बारे के बताया गया। एवं संस्था के कार्य की सभी ग्राम पंचायत वासियों ने सराहना की गई। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को लंपी रोग से बचाव के अनेक प्रकार के उपाय बताए।