प्रतापगढ़
अमृता हाट मेले में आज रविवार को होगा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम

अमृता हाट मेले में आज रविवार को होगा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम
प्रतापगढ़ 26 फरवरी। प्रतापगढ़ जिले में पहली बार मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में आज शनिवार से मेले का शुभारंभ हुआ है, जो कि 4 मार्च तक चलेगा। 27 मार्च को सायं 7 से 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों व आमजन से अपील की है कि मेले में अधिक से अधिक संख्या में जिले व बाहर से आए महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित बेस्ट क्वालिटी के उत्पादों की खरीदारी कर अपने परिवारजनों को भी मेले में लेकर अवश्य जाए ताकि महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों को क्रय कर उन्हें आत्मनिर्भर और आगे बढ़ने का मौका मिल सके।