प्रतापगढ़
अरनोद कस्बे में नाले में गिरी गाय का कस्बे वासियों ने किया रेस्क्यू

अरनोद कस्बे में नाले में गिरी गाय का कस्बे वासियों ने किया रेस्क्यू
प्रतापगढ़ जिले के अरनोद कस्बे में गोरेश्वर महादेव मंदिर के पास बने रिसोर्ट के पिछे बने नाले के खुले पड़े मेंन होल में एक गाय गिर गई जिसे आस पास के लोगो एवं ग्रामीणों द्वारा गाय को बाहर निकाला गया।
आए दिन हो जाते हैं इस खुले हुए नाले से हादसे इसी प्रकार नालियों में गिर जाते हैं आए दिन आवारा पशु।