होम

अरनोद का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर वांछित ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार , पुलिस को मिल रही सफलता, | The News Day

अरनोद का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर वांछित ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार , पुलिस को मिल रही सफलता,

अर्पित जोशी रिपोर्ट

अरनोद थाना पुलिस को वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान में थाना अधिकारी के नेतृत्व में लगातार सफलता हासिल हो रही है । अरनोद थाना पुलिस ने सक्रिय हिस्ट्रीशीटर वांछित इनामी अपराधी को गुरुवार को गिरफ्तार किया । जानकारी देते अरनोद सीआई ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में थाना अरनोद के सक्रिय ईनामी अपराधी को सीआई के नेतृत्व में थाना अरनोद की टीम द्वारा सर्कल के फरार एवं वाछित अपराधीयों की धरपकड अभियान के अन्तर्गत 19 जनवरी को सक्रिय वांछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त वसीम खा पिता इस्माईल उर्फ पुना निवासी देवल्दी को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त
एनडीपीएस एक्ट में सक्रिय टोप टेन का 2 हजार का ईनामी अपराधी है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ की उदघोषणा आदेश की पालना में थाना अधिकारी , सउनि रमेशचन्द्र कानि नरपतसिह, चालक जगपालसिंह द्वारा ईनामी फरार वाछित अभियुक्त वसीम खां पिता इस्माईल उर्फ पुना उम्र 35 साल निवासी देवल्दी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ को वनपुरा नाके से डिटेन किया जिसे बाद पुछताछ प्रकरण में गिरप्तार किया गया ।अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा में है अभियुक्त से प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button