होम

अरनोद चोरों का आतंक 2 दिन में सात जगह तोड़े ताले,नगदी सहित जेवरात उड़ाये | The News Day

अरनोद चोरों का आतंक 2 दिन में सात जगह तोड़े ताले,नगदी सहित जेवरात उड़ाये

अर्पित जोशी रिपोर्ट

अरनोद थाना क्षेत्र के अरनोद कस्बे में 2 दिनों में सात जगह ताले तोड़कर हजारों की नगदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर दिया जानकारी के अनुसार शनिवार रात को चोरों ने रैदास मोहल्ले में तीन सुने मकान को निशाना बनाया तथा एक घर में रखी नगदी तथा जेवर चुरा ले गए दूसरे रोज रविवार रात को चोरों ने फिर हिम्मत दिखाते हुए सदर बाजार मैं तीन दुकानों सहित एक सुने मक्का निशाना बनाते हुए हजारों की नकदी व जेवर पर फिर हाथ साफ कर दिया कस्बे के मांगीलाल टेलर ने बताया कि वह अपने पुराने मकान पर दिन को सिलाई का कार्य करते हैं वह रात को दर्जी चौकी स्थित अपने दूसरे मकान पर सोते हैं इस दौरान पुराने घर पर ताला लगा रहता है । जब सवेरे मांगीलाल टेलर अपने पुराने मकान पर पहुंचे तो घर का ताला टूटा देखकर सकते में आ गये कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। देखने पर पाया कि पलंग पेटी से सारा सामान निकाल कर फेंक दिया व पलंग पेटी में रखें जेवरात व 10 हजार की नगदी चुरा ले गए। थोड़ी ही देर में पता चला कि उसी एरिया में तीन दुकानों के भी ताले तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन सफल नही हो पाये। पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मौका मुआयना कर जाँच प्रारंभ कर दी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button