अरनोद ब्लाक के फतेहगढ़ पंचायत वार्ड 8 के राणा मोहल्ले में गर्मी की दस्तक से ही शुरू हुई पेयजल समस्या

प्रतापगढ़। फतेहगढ़ के राणा मोहल्ला में अभी से ही पानी की हो रही किल्लत, जीने के लिए सांसो की जरूरत होती है ठीक उसी तरह पानी की भी जीवन में बहुत जरूरत होती है। अरनोद ब्लाक के फतेहगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 8 के राणा मोहल्ले में गर्मी ने अभी दस्तक देना ही शुरू किया है कि पेयजल समस्या अभी से परवान पर है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश राज राणा ने बताया कि पूरे मोहल्ले में एक ही हैंडपंप है आम जनता एवं पशुओं को भी पानी पिलाने के लिए समस्या हो रही है। इस समस्या के संदर्भ में कई बार प्रशासन को मौखिक एवं लिखित में अवगत कराया गया है लेकिन इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया है। पूरे मोहल्ले में एक ही हैंडपंप होने की वजह से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाती है यह हैंडपंप भी मई-जून आते आते बंद चालू बंद चालू हो जाता है।
हैंड पंप में पानी कटौती होने पर आमजन जान जोखिम में डालकर आसपास के कुओं पर जाना पड़ता है। या दो से 3 किलोमीटर दूरी से लाना पड़ता है इसके अलावा किसी की निजी ट्यूबवेल से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है। पीड़ित मोहल्ला वासियों ने मीडिया के माध्यम से मांग की है कि हमारी समस्या का निराकरण जल्द किया जाए।