प्रतापगढ़

अरनोद में भारतीय जनता पार्टी, प्रतापगढ़ विधानसभा की जन आक्रोश महासभा आज – राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा करेंगे संबोधित

प्रतापगढ़/ प्रदेश की नकारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़ विधानसभा की जन आक्रोश महासभा आज रविवार दिनांक 25 दिसंबर को जिले के अरनोद कस्बे के महाराणा प्रताप खेल स्टेडियम में प्रातः 11:00 बजे आयोजित होगी।

प्रतापगढ़ जिला भाजपा द्वारा आयोजित भाजपा प्रतापगढ़ विधानसभा की विशाल जन आक्रोश महासभा को राज्यसभा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा संबोधित कर युवाओं एवं किसानों की विरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड़ने का शंखनाद करेंगे।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया एवं जन आक्रोश यात्रा व शहर मीडिया प्रभारी गोपाल धाभाई ने बताया की भारतीय जनता पार्टी जिला प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ की विशाल जन आक्रोश महासभा को मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा संबोधित करेंगे एवं उनके साथ क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी , भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिला संगठन प्रभारी हरीश पाटीदार, जनआक्रोश यात्रा विधानसभा प्रभारी मिट्ठूलाल जाट सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि व जिला पदाधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे और महासभा को संबोधित करेंगे।
आज रविवार को आयोजित होने वाली इस विशाल जनाक्रोश महासभा की तैयारियां सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत लगन एवं जोश के साथ शनिवार तक पूरी हो गई है।
जन आक्रोश महासभा की तैयारियों को लेकर शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने सभा स्थल का निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों को कल के कार्यक्रम की जिम्मेदारियां सौंपी, कुमावत के साथ जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, विधानसभा संयोजक रमेशचंद्र मीणा, विधानसभा सहसंयोजक जसपाल आंजना, मंडल अध्यक्ष राजेश कुमावत, महामंत्री संजय शाह, उपाध्यक्ष बालूराम डांगी, मंडल मंत्री प्रकाश प्रजापत, अरनोद सरपंच प्रतिनिधि भरत राणा, जाजली सरपंच प्रतिनिधि चेनराम कटारा ,,भाजपा नेता नरेंद्र गिरी गोस्वामी, अर्जुन वैष्णव,ईश्वर चौधरी,युवा नेता विशाल जैन, संजय दवे, रवि शर्मा, बांसलाई सरपंच एवं दलोट मंडल महामंत्री रतन लाल मीणा , प्रतापगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह बिलेश्री, सुहागपुरा मंडल अध्यक्ष श्यामलाल मीणा, जिला मंत्री गणपतलाल गायरी, भाजपा जिला जनसंपर्क जिला संयोजक प्रदीप वशिष्ठ, के साथ लिया भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने कार्यकर्ताओं को विशाल जन आक्रोश महासभा की तैयारी की जिम्मेवारी सौंपी । भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने बताया कि राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा आज 25 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे हनुमान चौराहा पहुंचेंगे, जहां बारावरदा एवं देवगढ़ मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनकी अगवानी कर भव्य स्वागत करेंगे । जहां से मोटरसाइकिल रैली के साथ डॉ. किरोड़ीलाल मीणा प्रतापगढ़ के बांसवाड़ा रोड स्थित सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके पश्चात प्रतापगढ़ नगर, प्रतापगढ़ ग्रामीण, सुहागपुरा, देवगढ़ एवं बारावरदा मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सर्किट हाउस से मोटरसाइकिल एवं चारपहिया वाहन रैली के साथ मनोहरगढ़, आमलीखेड़ा, खेरोट, वीरावली होते हुए महाराणा प्रताप स्टेडियम अरनोद सभा स्थल पर पहुंचेंगे‌।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने बताया कि सभी मंडल अध्यक्ष एवं जन आक्रोश महासभा के मंडल संयोजक, सहसंयोजक प्रत्येक बूथ पर पहुंचकर अधिक से अधिक कार्यकर्ता पहुंचे इसके लिए जनसंपर्क कर रहे हैं।
अरनोद कस्बे को भारतीय जनता पार्टी के झंडे, पोस्टर और फ्लेक्स से पाट दिया गया है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत एवं समस्त जिला पदाधिकारीयो व जनप्रतिनिधियों ने प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्त आम नागरिकगणों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, युवाओ, महिलाओं, किसानों, बेरोजगारों सहित समाज के सभी वर्गों के महानुभावों से विशाल जनाक्रोश महासभा में आज प्रातः 11 बजे अरनोद पधारने का आग्रह किया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button