अर्न्तराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर शेरगुल उर्फ कालु 40 लाख की ब्राउन शुगर ( 386 ग्राम ) परिवहन करते गिरफ्तार

अर्न्तराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर शेरगुल उर्फ कालु 40 लाख की ब्राउन शुगर ( 386 ग्राम ) परिवहन करते गिरफ्तार |
अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अकुंश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन में चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पर्वतसिंह वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । उक्त टीम द्वारा दिनांक 15.12.2021 को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है । पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही : – दिनांक 15.12.2021 को थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ की टीम द्वारा दौराने गश्त के मौजा गोमाना पहुंचे जहां पर वाहनो की चैकिंग के दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से एक व्यक्ति मोटर साईकिल लेकर आता हुआ दिखाई दिया जिसको टीम द्वारा रोककर अपना नाम पता पूछा तो अपना शेरगुल उर्फ कालु पिता शरीफ खां पठान उम्र 45 साल निवासी कनोरा थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़ का होना बताया जिसकी तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 290 ग्राम सुखी ब्राउन शुगर व 96 ग्राम ब्राउन शुगर गिली कुल 386 ब्राउन शुगर मिली जिस पर अभियुक्त द्वारा बिना अनुज्ञापत्र के परिहवन करने से अवैध ब्राउनशुगर को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर थाना छोटीसादडी पर प्रकरण संख्या 401 / 2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर अनुसंधान कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादड़ी के द्वारा किया जा रहा है । जब्तशुदा ब्राउनशुगर की अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 40 लाख रूपये है । गिरफ्तार आरोपी शेरगुल उर्फ कालु है अर्न्तराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर ।
नोट : – प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी शेरगुल उर्फ कालु पिता शरीफ खां पठान निवासी कनोरा थाना रठांजना अर्न्तराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर है ।
अभियुक्त के विरूद्ध मध्य प्रदेश राज्य के मन्दौर जिले में राजस्थान के राजसंमद जिलें में एवं प्रतापगढ़ जिले में मादक पदार्थ तस्करी के कई प्रकरण दर्ज है । अभियुक्त से उच्चाधिकारियों के निर्देशन में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है ताकी अर्न्तराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क को तोड़ा जा सके । पुलिस टीम के सदस्य : 01. देवीलाल उनि पुलिस थाना छोटीसादडी 02. जितेंद्रसिह हैड कानि 514 पुलिस थाना छोटीसादडी 03 मानसिह नम्बर 263 पुलिस थाना छोटीसादडी 04. देवेन्द्रसिंह नम्बर 105 पुलिस थाना छोटीसादडी 05 शिवलाल कानि 658 पुलिस थाना छोटीसादडी 06. अशोक कुमार कानि 146 पुलिस थाना छोटीसादडी मनरूप कानि 295 पुलिस थाना छोटीसादडी डॉ अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज