प्रतापगढ़

अर्न्तराज्यीय लुट , डकैती , चोरी का 3000 रूपये का ईनामी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गौतम मीणा चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफतार

अर्न्तराज्यीय लुट , डकैती , चोरी का 3000 रूपये का ईनामी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गौतम मीणा चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफतार

( पुलिस थाना सालमगढ़ की कार्यवाही )

जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान व जैर तफ्तीश प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के क्रम में चिरजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ , ओमप्रकाश सरावग पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पिपलखुंट के मार्गदर्शन में रोहित कुमार पु . नि . थानाधिकारी पुलिस थाना सालमगढ के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया ।

घटना का विवरण : – प्रकाश पिता मांगीलाल मीणा उम्र 19 साल निवासी मिरावता थाना अरनोद जिला प्रतापगढ ने दिनांक 23.10.21 को उपस्थित थाना हो रिपोर्ट दी की मैं व मेरा दोस्त गुडु पिता भेरूलाल मीणा निवासी मीराबता दोनो दिनांक 21.10.21 को प्रतापगढ़ जाकर वापस गाव आ रहे हम दोनों गुडु की मोटरसाईकिल से रात करीब 10 बजे के आस पास उकाला पुलिया के पास पहुंचे की पीछे की तरफ से दो मोटरसाईकिल पर करीब पांच आदमी आये एक मोटरसाईकिल पर तीन जने बैठे हो हमारे आगे रास्ते रोक कर हमे रुकवाया व एक मोटरसाईकिल
पर दो जने हो थोडा आगे जाकर खड़े हो गये । उक्त सभी पाचो ने हमे रुकवाकर पकड़ लिया व हम दोनो को onder धमकाते हुवे मारपीट पाट भरू कर दी व धमका कर मेरे व गुडु मीणा का मोबाईल ले लिया व गुडु मीणा का पर्स भी निकाल लिया व हमे धमकाया की चिल्लाये तो और मारपीट करेगे । मेरा ओप्पो कम्पनी का ए 55 माडल का मोबाईल गुडुडु मीणा का वीवो कम्पनी का 1904 माडल का मोबाईल था । हम उन लोगों को नहीं जानते की वह कौन थे । उक्त पाचो ने मिलकर हमे रास्ते चलते को आड़े फिर रोककर हम दोनों के मोबाईल व पैसे लूट लिया व हमारे साथ मारपीट की थी । अगर हम विरोध करते या चिल्लाते तो यह हमारे साथ अन्य घटना भी कर सकते थे । हम दोनो डर गये व ईलाज कराने चले गये थे । रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 210/21 धारा 395 भादस दर्ज कर अनुसंधान जारी है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : गोतम पिता हकरू मीणा उम्र 24 साल निवासी घटिया थाना सालमगढ़ ।

विशेष विवरण : – अभियुक्त गोतम पिता हकरू मीणा अर्न्तराज्यीय कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूध्द राजस्थान व मध्यप्रदेश मे चोरी , लुट , डकैती के प्रकरण दर्ज है जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 3000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया ।

अभियुक्त के विरूद्ध दर्ज प्रकरणो की सूची : क.स. प्र . स . धारा व नाम थाना 1 2 13 14 15 16 17 8 19 | 10 11 12 13 14 115 16 17 18 19 | 20 21 22 23 269/14 धारा 379 भादस थाना सालमगढ 268/14 धारा 379 भादस थाना सालमगढ़ 274/14 धारा 457 380 मादस थाना सालमगढ 86 / 15 धारा 363 366 365 376 भादस थाना सालमगढ़ 19/16 धारा 379 भादस थाना सालमगढ 59/16 धारा 457 380 भादस थाना सालमगढ़ 11/17 धारा 457 380 भादस थाना सालमगढ़ 12/17 धारा 457 380 भादस थाना सालमगढ़ 13/17 धारा 457 380 भादस थाना सालमगढ 175/16 धारा 379 भादस थाना सालमगढ 560/17 धारा 379 भादस थाना हिरणमगरी जिला उदयपुर 24/17 धारा 379 भादस थाना कोतवाली प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ 46 / 18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सालमगढ 116/18 धारा 45738034 भादस थाना अरनोद जिला प्रतापगढ 117/18 धारा 379 माादस थाना अरनोद जिला प्रतापगढ 129/18 धारा 379 भादस थाना खमेरा जिला बांसवाडा 80/18 धारा 379 भादस थाना सालमगढ़ 75/18 धारा 457 380 भादस थाना सालमगढ़ 36 / 19 धारा 457 380 भादस थाना सालमगढ़ 112/20 धारा 379 34 भादस थाना सालमगढ 206/21 धारा 457 395 भादस थाना सालमगढ़ 210/21 धारा 395 भादस थाना सालमगढ़ 42/2022 धारा 411,413,401 भादस

थाना सालमगढ़ टीम के सदस्य – 1 . रोहित कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना सालमगढ़ । करणसिंह हैड कानि 333 पुलिस थाना सालमगढ । 2 . लोकेन्द्र सिंह हेड कानि 549 पुलिस थाना सालमगढ । 3 . 4 . मालुराम हैड कानि 513 पुलिस थाना सालमगढ । 5 . हेमन्त सिह कानि 404 पुलिस थाना सालमगढ । 6 . सुनिल कुमार कानि 98 पुलिस थाना सालमगढ़ | 7. मुकेश कुमार कानि 710 पुलिस थाना सालमगढ़।
डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ राज .

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button