प्रतापगढ़

अवैध अतिक्रमण पर यातायात पुलिस प्रतापगढ़ की कार्यवाही

अवैध अतिक्रमण पर यातायात पुलिस प्रतापगढ़ की कार्यवाही

जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार शहर से गुजर रहे नेशनल हाइवे के आसपास अतिक्रमण होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ चिरंजीलाल मीणा के मार्गदर्शन में यातायात शाखा प्रभारी छबीलाल उ नि मय जाप्ता द्वारा आज दिनांक 11.02.2022 को गांधी चौराहा रत्ना होटल के सामने से लगाकर सूरजपोल चौकी तक दुकानों के बाहर अवैध अतिक्रमण हटाया गया ।

अतिक्रमण अभियान के तहत नगर परिषद के बाहर माली समाज फूल वाले जिनकी दुकानें लाईन वार रखी है जो आगे रोड़ तक आ रही थी जिन्हें हटा कर नगर परिषद की दीवार के पास दुकाने लगाने हेतु लाईनिंग कर लाईन से आगे नहीं आने हेतु पाबन्द किया गया । व शहर के चौराहों पर लगे अवैध होर्डिंग जो बिना परमिशन लगे हुए है उन्हें हटाने हेतु पाबन्द किया गया ।

यातायात शाखा प्रभारी द्वारा अपील कि गई है आगामी दिनों में नगर परिषद के सहयोग से धरियावद नाका से नीमच नाका , बस स्टेण्ड गांधी चौराहा , समता टॉकीज , आमछाप पेट्रोल पम्प , जगदीश पेट्रोल पम्प घड़ी चौराहा , जीरो माईल चौराहा व जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ सभी जगह अवैध अतिक्रमण हटाया जायेगा ।

आमजन से निवेदन है कि यातायात पुलिस का सहयोग करे व शहर के मध्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे के आसपास अतिक्रमण नहीं करें । डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button