अवैध अफीम डोडाचुरा 1 क्विंटल 33 किलोग्राम सहित परिवहन में प्रयुक्त कार को किया जब्त

प्रतापगढ़। अवैध मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के तहत थानाधिकारी प्रदीप कुमार मय जाप्ता द्वारा भुमणिया तीराये पर नाकाबन्दी की जा रही थी कि प्रतापगढ़ की तरफ से एक मारुती स्वीफ्ट डिजायर कार दिखाई दी जिसको रूकने का ईशारा किया मगर स्वीफ्ट कार चालक द्वारा कार भुमणिया गाँव की तरफ भगा दी जिस पर पुलिस जाप्ते द्वारा पिछा किया गया । भुमणिया गाँव के पास स्वीफ्ट कार को वाहन चालक छोड़कर जंगल में भाग गया । जिसका जाप्ता पुलिस द्वारा पिछा किया गया मगर वाहन चालक फरार होने में सफल रहा । शंका होने पर स्वीफ्ट कार की तलाशी ली गई जिसमें सात प्लास्टिक के कट्टे जिनमें अवैध अफीम डोडा व चुरा भरा हुआ मिला जिसका नाप तोल किया गया तो कुल सातों कट्टों में एक क्विटंल 33 किलो अफीम डोडाचुरा मिला । जिसको बाद मौका कार्यवाही के जब्त किया गया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । अज्ञात अभियुक्त की तलाश व अनुसन्धान जारी है । थाना धरियावद की गठीत टीम द्वारा अवैध अफिम डोडा चुरा मारुती सुजुकी स्वीफ्ट कार सहित जब्त की गई । थाना धरियावद पर प्रकरण संख्या 379/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान छबीलाल थानाधिकारी देवगढ़ के जिम्मे किया गया । प्रकरण का अनुसंधान जारी है । पुलिस टीम में प्रदीप कुमार थानाधिकारी थाना धरियावद लालसिहं, प्रभुलाल, ईश्वरलाल, दिनेश कुमार, महेन्द्र कुमार, भँवरलाल, सुरेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, गणेशलाल, अशोक कुमार, तेजीराम ( अनिल कुमार ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )