प्रतापगढ़
अवैध इमारती लकड़ी “सागवान” के 05 गट्टे जब्त कर 01 आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़। थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि अवेध इमारती लकड़ी सागवान के 05 गटटे को जब्त एक अभियुक्त को गिरफतार किया गया।
प्रतापगढ़ पुलिस टीम द्वारा तलाई मोहल्ला प्रतापगढ़ से अभियुक्त मोहन लाल पिता मांगीलाल जाति खटीक उम्र 45 साल निवासी तल्लाई मौहल्ला प्रतापगढ थाना प्रतापगढ के कब्जे से 05 गटटे सागवान की लकड़ी के जब्त कर थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण संख्या 156/2023 धारा 41-42 फोरेस्ट एक्ट व 379 भादस में दर्ज कर गिरफ्तार किया । अग्रीम अनुसंधान जारी ।