प्रतापगढ़

अवैध टोपीदार बन्दुक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध टोपीदार बन्दुक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार गणतन्त्र दिवस के पर्व को ध्यान रखते हुए नाकाबन्दी के तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ , ओम प्रकाश पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पीपलखूट के मार्गदर्शन में थानाधिकारी घण्टाली प्रकाश चन्द्र के नेतृत्व में नाकाबन्दी टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक टोपीदार बन्दूक के साथ अभियुक्त सोहनलाल मीणा को गिरफ्तार किया गया ।

घटना : – दिनांक 24.01.2022 को समय 05:00 से 09.00 बजे शाम ए श्रेणी के नाकाबन्दी के आदेश कि पालना मे एराव नदी पुलिया घण्टाली पर नाकाबन्दी कि जा रही थी दौरान नाकाबन्दी घण्टाली कि तरफ से एक मोटरसाईकिल पर दो सवार आते नजर आये उक्त मोटरसाईकिल चालक को हाथ का ईशारा देकर रूकवाने का प्रयास किया परन्तु उक्त मोटरसाईकिल चालक द्वारा पुलिस जीप व पुलिस जाप्ता वर्दी को देखकर उक्त मोटरसाईकिल को तेज गति से भगाने लगा जिस पर जाप्ता जीप द्वारा उक्त मोटरसाईकिल का पीछा किया तो उक्त मोटरसाईकिल चालक मोटरसाईकिल को तेज गति से भगाता हुआ डूंगलावानी होते हुये कच्चा रोड सालमगढ़ की तरफ मोटरसाईकिल को भगाने लगा जिस पर जीप सरकारी को आगे लगा कर मोटरसाईकिल को रुकवाई तो मोटरसाईकिल छोड़ कर दोनो व्यक्ति जाप्ता द्वारा कपड़े में लपेटी हुई लम्बेनुमा वस्तू पकडे हुये व् को घेरा तो अपना नाम निवासी अलग – अलग दिशा में भागने लगे जिस पर देकर जाप्ते की मदद से पकड़ा व नाम पता तलाईपाडा थाना पीपलखूट होना बताया व उकार निनामा निवासी तलाई पाडा होना बताया व बालुराम उम्र 25 साल दूसरा व्यक्ति मौके से भाग गया जिसका नाम पता पुछने पर शंकर प िता सोहन के कब्जे में कपड़े में लपेटी हुई लम्बेनुमा वस्तु का कपड़ा देखत तो एक नाली टोपीदार बन्दुक तीन कडी होना पाई गई । जो अभियुक्त सोहनलाल व उसके साथी अवैध रूप से एक नाली टोपीदार बन्दुक तीन हटा द्वारा बनना कड़ी को अपने कब्जे में रखना अपराध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से उक्त बन्दुक व मोटरसाईकिल हिरो एचएफ डिलक्स नम्बर आरजे 35 एसएल 2734 को मौके पर ही जरीये फर्द जप्त कर मुल्जिम सोहन को उक्त अपराध में जरीये फर्द गिरफ्तार किया।

टीम कार्यवाही द्वारा : – थाना घण्टाली के प्रकरण संख्या 24 / 2022 धारा 3/25 आर्मस एक्ट में आरोपी सोहनलाल पिता बालुराम निनामा उम्र 25 साल निवासी तलाईपाडा थाना पीपलखूट को गिरफतार कर उसके कब्जे से एक नाली टोपीदार बन्दुक तीन कड़ी वाली जब्त की व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया व दिगर वाछित अभियुक्त शंकरलाल पिता उकार निनामा निवासी तलाई पाडा थाना पीपलखुट की तलाश जारी है । 2 कमलेश कुमार हैडकानि 522 थाना घण्टाली 3 . कैलाश चन्द्र हैडकानि न . 548 थाना घण्टाली 4. रघुनाथसिंह हैडकानि नं . 560 थाना घण्टाली गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : – सोहनलाल पिता बालुराम निनामा उम्र 25 साल निवासी तलाईपाडा थाना पीपलखूट जिला प्रतापगढ़ ( राज . ) फरार अभियुक्त का नाम पता : – शकर पिता उकार निनामा निवासी तलाई पाडा थाना पीपलखूंट जिला प्रतापगढ़ ( राज . ) गठित पुलिस टीम : 1. प्रकाश चन्द्र थानाधिकारी थाना घण्टाली 0 डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . ) 4

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button