अवैध डोडाचुरा परिवहन के मामले में फरार अभियुक्त को किया गिरफतार

अवैध डोडाचुरा परिवहन के मामले में फरार अभियुक्त को किया गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एंव वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ रविंद्र सिंह पुनि ० के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
दौराने नाकाबंदी थाने के सामने मंदसौर रोड से अभियुक्त कैलाश पिता भवरलाल उर्फ भवरूराम विश्नोई उम्र 20 साल निवासी नेवा कानासर रामनगर थाना बाप जिला जौधपुर को डोडाचुरा 04.500 किलोग्राम के साथ गिरफतार किया तथा अभियुक्त अंकित शर्मा फरार हो गया बाद थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 329 / 2021 धारा 8 / 15 एन.डी.पी.एस. एक्ट में दर्ज कर गिरफतार शुदा अभियुक्त को बाद अनुसंधान के न्यायालय में पेश किया गया था । गठीत पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अंकित शर्मा जो वक्त घटना से फरार चल रहा था की तलाश हेतु विभिन्न ठिकानो पर दबिश दी गई दिनांक 18.05.2022 को जरिये मुखबिर सुचना मीली की अभियुक्त अंकित पिता सुरेश कुमार शर्मा ( बाछडा ) उम्र 22 साल निवासी डाडिया मीणा थाना वाईडी नगर मन्दसौर , राजपुरीया बस स्टेण्ड पर खडा है । गठीत टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे उक्त आरोपी को मिली सुचना की जगह से डिटेन कर गिरफतार किया । अनुसन्धान जारी ।
गिरफ्तार अभियुक्त अंकित पिता सुरेश कुमार शर्मा ( बाछडा ) निवासी डाडिया मीणा थाना वाईडी नगर मन्दसौर
गठित पुलिस टीम रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रतापगढ़ लोकेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार पुलिस थाना प्रतापगढ