अवैध देशी पिस्टल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध देशी पिस्टल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध हथियारों धरपकड़ अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ रविंद्र सिंह पुनि के नेतृत्व में दिनांक 10.02.2022 को अरनोद रोड से अभियुक्त हेमंत बागडी पिता किशोर बागडी उम्र 24 साल निवासी अहीर मोहल्ला थाना प्रतापगढ़ के कब्जे से 01 देशी पिस्टल जप्त कर अभियुक्त को गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 69 / 2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया ।
कार्यवाही : – दिनांक 10.02.2022 को जरिये मुखबीर सुचना मिली की अरनोद रोड पर रिमझिम होटल के सामने एक व्यक्ति पिस्टल लेकर खड़ा है ।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शहर कोतवाल रविंद्र सिंह पुनि की टीम ने अरनोद रोड रिमझिम होटल के सामने से अभियुक्त हेमंत बागडी पिता किशोर बागड़ी उम्र 24 साल निवासी अहीर मोहल्ला थाना प्रतापगढ़ की कमर में पीछे की तरफ से 01 लोहे की देशी पिस्टल जरिये फर्द जप्त की जाकर अभियुक्त को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण संख्या 69 / 2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर पिस्टल के संबंध में अभियुक्त से अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : 01 हेमंत बागडी पिता किशोर बागडी उम्र 24 साल निवासी अहीर मोहल्ला थाना प्रतापगढ।
गठित पुलिस टीम- रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रतापगढ 2. धुडाराम हैड कानि 303 पुलिस थाना प्रतापगढ ( विशेष भुमिका ) धीरेन्द्र प्रताप सिंह हैड कानि 246 पुलिस थाना प्रतापगढ 3 . 4 . मुकेश कुमार कानि 372 पुलिस थाना प्रतापगढ।