अवैध दो नाल टोपीदार बंदुक के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अवैध दो नाल टोपीदार बंदुक के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डा . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध हथीयारों धरपकड अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी प्रतापगढ एवं नरेन्द्र सिंह उ.नि. प्रभारी जिला विशेष टीम ( DST ) प्रतापगढ़ के नेतृत्व में टीम गठीत की गई ।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही : दिनांक 17.04.2022 को जरिये मुखबीर सूचना मिली की चनियाखेड़ी जाने वाले आम रास्ते पर शमसान के पास हाथ में टोपीदार बंदुक लेकर खड़ा है जो आये दिन शिकार खेलने के लिए रात्री के समय जाता है जो अभी किसी वाहन का इंतजार कर रहा है ।
सूचना पर गठीत टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए चनियाखेडी जाने वाले आम रास्ते पर शमसान के पास पहुंचे । जहा एक व्यक्ति खड़ा हो पुलिस को देखकर भागने लगा । पुलिस जाब्ते द्वारा घेरा देकर पकड़ा और नाम पता पुछा तो अपना नाम युसुफ पिता अयुब खां भोख उम्र 25 साल जाति मुसलमान निवासी बसाड़ थाना प्रतापगढ होने बताया । बाद तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 01 दोनाल टोपीदार बंदूक मिली । बाद अभियुक्त को गिरफतार कर 01 दोनाल टोपीदार बंदूक को जब्त किया । थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण संख्या 199/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता – 01 युसुफ पिता अयुब खां शेख जाति मुसलमान निवासी बसाड़ थाना प्रतापगढ़
गठित पुलिस टीम – 1 . रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी 2 . प्रकाश चंद्र सउनि ० 3 . धिरेन्द्र प्रताप सिंह हैड कानि 246 जिला विशेष टीम ( DST ) प्रतापगढ़ 4 . विरेन्द्र सिंह हैड कानि 511 5 . रामावतार कानि 127 6 . राहुल कानि 37 ( विशेष भुमिका ) 7 . कालुराम कानि 429 8 . नरेन्द्र पाटीदार कानि 270 जिला विशेष टीम ( DST ) प्रतापगढ़ रमेश कुमार कानि 328 जिला विशेष टीम ( DST ) प्रतापगढ़ रमेश कुमार कानि 644 जिला विशेष टीम ( DST ) प्रतापगढ़ ।