अवैध पिस्टल (फायर आम्स) के साथ 01 विधी से संघर्षरत बालक डिटेन

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड अभियान के तहत थानाधिकारी भगवानलाल के नेतृत्व मे थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 331 / 2023 धारा 3/255 / 25 आर्म्स एक्ट में 01 विधी से संघर्षरत बालक को डिटेन किया गया है।
थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि टीम द्वारा दौराने नाकाबंदी वरमंडल हवाई पटटी पर एक बिना मोटरसाईकिल हीरो स्ट्रीम आती हुई दिखाई दी जिसे हाथ का ईशारा देकर रूकवाया गया और मोटरसायकिल पर नम्बर नहीं होने से संदिग्ध होने पर चालक और गाड़ी की तलाशी ली गई। जिससे 01 विधी से संघर्षरत बालक के कब्जे से एक लोहे की देशी पिस्टल जब्त की जाकर विधी से संघर्षरत बालक को डिटेन किया जाकर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 331/2023 धारा 3/25.5 / 25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।