अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करने में फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करने में फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के द्वारा जिला प्रतापगढ़ में पुराने प्रकरणों के गिरफ्त के लिये रहे के तहत के निर्देशन एवं अरविन्द कुमार वृताधिकारी वृत्त धरियावद के मार्गदर्शन में थाना मीणा अतिरिक्त पुलिस पारसोला के प्रकरण काफी प्रयासों के वाछित मुल्जिमानों अधीक्षक सख्या 132 / 2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त रमेश मीणा को बाद रघुनाथसिंह शक्तावत उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना देवगढ मय टीम द्वारा दिनांक 28.12.2021 को पुलिस थाना पारसोला की मदद से फरार अभियुक्त रमेश मीणा को गांव आड़ सामाओटा में उसके घर पर दबिश दी जाकर गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त का नाम पता पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही दिनांक 28.12.2021 को थाना देवगढ़ जिला प्रतापगढ़ की गठित पुलिस टीम ने पुलिस थाना पारसोला के जाब्ते की मदद से काफी समय से फरार अभियुक्त रमेश पिता केशिया मीणा आयु 30 साल निवासी आड सामाओटा थाना परसोला जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है । रमेश पिता केशिया मीणा आयु 30 साल निवासी आड सामाओटा थाना परसोला जिला प्रतापगढ़
पुलिस टीम के सदस्य : 1. रघुनाथ सिंह शक्तावत उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना देवगढ 2 कमल कुमार हैड कानि . 528 3 गणेश लाल हैड कानि . 581 4 मग्गाराम कानि . 68 5 लालुराम कानि . 647 6. थानाधिकारी पारसोला मय जाब्ता ( डॉ अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )