अवैध मादक पदार्थ 45 किलो डोडाचुरा जप्त 02 अभियुक्त गिरफ्तार

45 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा परिवहन करते दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार बोलेरो मार्शल गाडी में स्कीम बनाकर की जा रही थी डोडा चुरा तस्करी एस्कोर्ट में प्रयुक्त मोटरसाईकल को भी किया जब्त
प्रतापगढ़। छोटीसादडी पुलिस लगातर कर रही है तस्करो के हौंसले पस्त एक ही माह में की गई एनडीपीएस एक्ट की पांचवी कार्यवाही ।
दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस थाना छोटीसादडी की टीम द्वारा दौराने गश्त व नाकाबन्दी नीमच रोड छोटीसादडी पर अभियुक्त चेनदास उर्फ भंवरदास पिता बंशीदास वैष्णव निवासी लोरडी देजगरा थाना झंवर जिला जोधपुर तथा पप्पाराम पिता किशनाराम विश्नाई निवासी बेरू थाना राजीव गांधी जिला जोधपुर के कब्जे से एक बोलेरो मार्शल गाडी में विशेष स्कीम में छिपाकर रखा 45 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिस पर थाना छोटीसादडी पर प्रकरण संख्या 317/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान द्वारा किया जा रहा हैं । प्रकरण में डोडा चुरा कहां से लाया ओर कहां पर सफ्लाई होना था इस सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है । तरीका – ए- तस्करी अभियुक्तो के द्वारा बोलेरो मार्शल गाडी की छत खोलकर उसमे विशेष स्कीम बनाकर उसके बिच में डोडाचुरा भर फिर छत कर पुनः नट बोल्ट कस कर पुनः बंद कर के कलर कर दिया गया । फिर भी पुलिस की पैनी नजरो से तस्कर बच नहीं पाये ओर गिरफ्तार कर लिये गये । गिरफतार अभियुक्त 1 चेनदास उर्फ भंवरदास पिता बंशीदास वैष्णव निवासी लोरडी देजगरा थाना झंवर जिला जोधपुर 2 पप्पाराम पिता किशनाराम विश्नाई निवासी बेरू थाना राजीव गांधी नगर जिला जोधपुर।
पुलिस टीम कारवाई में दीपक कुमार थानाधिकारी गोपालसिह, महेन्द्रसिह पुलिस थाना छोटीसादडी।