अवैध मादक पदार्थ 80 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

छोटीसादडी थाने की नशे के सोदागरों के खिलाफ 20 वीं बड़ी कार्यवाही।
प्रतापगढ़ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत भागचंद्र मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मनीष बडगूजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस थाना छोटीसादडी की टीम द्वारा दौराने गश्त जमलावदा तिराहा से अभियुक्त संदीप मेघवाल पिता गोटीलाल मेघवाल निवासी नाराणी थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ राज , बद्रीलाल पिता चेनराम मेघवाल निवासी नाराणी थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से 80 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त कर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । थाना छोटीसादडी पर प्रकरण संख्या 315 / 2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है । प्रकरण मे डोडा चुरा कहां से लाया और कहां पर सफ्लाई होना था इस सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है । गिरफ्तार अभियुक्त 1 संदीप मेघवाल पिता गोटीलाल मेघवाल निवासी नाराणी थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ राज . 2 बद्रीलाल पिता चेनराम मेघवाल निवासी नाराणी थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ राज।
उक्त कार्यवाही पुलिस टीम में दीपक कुमार थानाधिकारी गोपालसिंह, महेन्द्रसिंह, अमरसिह, चन्द्रपालसिह, नेमीचंद, बिशनसिंह पुलिस थाना छोटीसादडी।