अवैध रेत परिवहन से मध्यप्रदेश शाशन को लग रहा लाखो का चुना कालाबाजारी करने वालों की मौज, अवेध रेती के डंपरो से सड़कों का नुकसान और हादसे में बढ़ोतरी – प्रकाश जैन राका।

Chautha [email protected] news
सिंगोली। जवाद विधानसभा क्षेत्र में बजरी के बढ़ते अवैध परिवहन से क्षेत्र की सड़कों का नुकसान हो रहा हैं और साथ ही मध्यप्रदेश सरकार को राजस्व हानि भी पहुँच रही हैं । पहले यह अवैध परिवहन मुख्य सड़कों से होता था पर हाल के वर्षों में बजरी माफियाओ का हौसला इतना बढ़ गया है कि जावद विधानसभा के राजस्थान सीमावर्ती गाँवो में स्पीड के साथ हर रोज बेखोफ परिवहन हो रहा हैं ।
कांग्रेस नेता राका ने आगे बताया कि इस बढ़ते परिवहन से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और साथ ही राजस्व को नुकसान पहुच रहा ओवरलोड आते इन वाहनों से नवीन सड़कों की भी यह हालत हो चुकी हैं कि सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे व्यापात हो गए हैं , ग्रामीणों के वीरोध करने पर बजरी माफिया ग्रामीणों भी धमकाने लगे हैं । आखिर इनको किनका वरदहस्त प्राप्त है । प्रशासन की ढीली ओर पोल खोलती कार्यशैली का ही यह परिणाम है जो इनका परिवहन बेखोफ जारी हैं ।
कांग्रेस नेता राका ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जैसे आपके क्षेत्र से बजरी का अवैध डंपर गुजरता है तो गाड़ी नम्बर के साथ उसका फ़ोटो क्लिक करे, वीडियो बनाये ओर नजदीकी पुलिस स्टेशन पर भेजे । ऐसा प्रतीत होता हैं कि कुछ लोगो को फायदा पहुचाने की नीयत से प्रशासन और माइनिंग विभाग कार्य कर रहा हैं ,,, हर बार माइनिंग विभाग ही क्यो कटघरे में आता हैं यह भी बड़ा प्रश्न हैं ।
रांका ने आगे बताया कि प्रशासन को गहरी नींद से जागना होगा जनता के मौन को कमजोरी नहीं समझनी चाहिए । पूर्व में मेरे द्वारा सुवाखेड़ा में अवैध उत्खनन की बात उठाई थी माइनिंग विभाग के द्वारा उपजी समस्या का खामियाजा आखिर जनता क्यो भुगते । अगर जनता के साथ धरातल पर उतरना पड़े ओर जनआंदोलन भी करना पड़ा तो में पीछे नहीं हटूँगा ।